scorecardresearch

राहुल गांधी की किस बात पर भड़क गए अमित शाह, बोले- आपकी मुंसिफगीरी से नहीं चलेगा सदन, मैं तय करूंगा खुद के बोलने का क्रम

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान अमित शाह और राहुल गांधी के बीच सवाल-जवाब हुआ. जब गृहमंत्री चर्चा का जवाब दे रहे थे, तभी राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हो गए और कहा कि मैं आपको चैलेंज करता हूं. इसके बाद गुस्से में अमित शाह ने कहा कि मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा. आपके हिसाब से नहीं होगा.

Rahul Gnadhi and Amit Shah Rahul Gnadhi and Amit Shah

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा हो रही है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच सवाल-जवाब हुआ. केंद्रीय गृहमंत्री चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब दे रहे थे. इस बीच राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हो गए और कहा कि मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप मेरी वोट चोरी की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें. इसपर अमित शाह भड़क गए.

राहुल गांधी ने शाह से क्या कहा?
गृहमंत्री अमित शाह चुनाव सुधार पर बात करते हुए कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा से बीजेपी भागती नहीं है. इसपर राहुल गांधी अपनी सीट पर खड़े हो गए और कहा कि अमित  शाह जी, आपको चैलेंज करता हूं कि आप मेरी वोट चोरी की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें. 

गुस्से में अमित शाह ने क्या कहा?
इसपर गृहमंत्री अमित शाह भड़क गए. उन्होंने कहा कि पहली बात मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं 30 साल से विधानसभा और संसद के प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आता हूं. मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है. विपक्ष के नेता कहते हैं कि पहले मेरी बात का जवाब दीजिए, मैं सुनना चाहता हूं. इसके बाद शाह ने गुस्से में कहा कि आपके अनुसार संसद नहीं चलेगा. मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा. इस तरह से नहीं चलेगी संसद. मान्यवर उनको धैर्य रखना चाहिए मेरा जवाब सुनने का. फिर भी मैं एक-एक बात का जवाब दूंगा. लेकिन मेरे भाषण का क्रम वो तय नहीं करेंगे, मैं करूंगा, क्योंकि मैं बोल रहा हूं.

शाह का रिस्पॉन्स घबराया हुआ है- अमित शाह
इसपर राहुल गांधी ने कहा कि आपने अगर अमित शाह जी का रिस्पॉन्स देखा तो ये पूरी तरह से डिफेंसिव रिस्पॉन्स है. ये घबराया हुआ रिस्पॉन्स है, ये डरा हुआ रिस्पॉन्स है. ये सच्चा रिस्पॉन्स नहीं है. इसपर अमित शाह ने कहा कि मान्यवर आपके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं. मैं उनके उकसावे में नहीं आऊंगा, मैं अपने मुद्दे पर बोलूंगा. शाह ने कहा कि मैंने सिर्फ इतना ही कहा कि मेरे भाषण का क्रम मैं तय करूंगा, पहले क्या बोलना है, बाद में क्या बोलना है, मैं तय करूंगा और मैं मानता हूं कि हर एक वक्ता का ये अधिकार है. कल वो बोल रहे थे तो मैंने थोड़ी ना बोला कि आप झूठ बोल रहे हैं. मैं ये नहीं बोल सकता. वो विपक्ष के नेता है, वो बोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: