Know Your Rights
Know Your Rights
कई लोग पुलिस का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं. अगर किसी कारणवश पुलिस थाने से कॉल आ जाए तो कई लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन ऐसा होता है कि सबसे पहले आपको घबराना नहीं है. परेशान नहीं होना है. चलिए हम आपको बताते हैं कि पुलिस स्टेशन से कॉल आने पर क्या करना चाहिए? आपके कानूनी अधिकार क्या हैं?
कॉल आने पर कर सकते हैं ये सवाल-
पुलिस कॉल आने पर सबसे पहले आपको कॉल करने वाले अधिकारी का नाम, पद और वह कहां से बोल रहे हैं, यह जानने का अधिकार है. यह जानकारी आपको यह सुनिश्चित करने में मदद करती है कि कॉल वास्तविक है और किसी धोखाधड़ी का हिस्सा नहीं है.
शिकायत की हासिल कर सकते हैं जानकारी-
पुलिस कॉल आने पर घबराना नहीं है. कॉल करने वाले की जानकारी हासिल करने के बाद आप खुद कॉल की वजह पूछ सकते हैं. इसके बाद आप यह जान सकते हैं कि आपके ऊपर क्या कंप्लेंट दर्ज है और वह कंप्लेंट कौन-कौन सी धारा में दर्ज है. यह जानकारी आपके कानूनी अधिकारों को समझने और उचित कदम उठाने में मदद करती है.
कब जाना चाहिए पुलिस स्टेशन?
अगर पुलिस अधिकारी कहता है कि आपको पुलिस स्टेशन आना ही पड़ेगा, तो आप उस अधिकारी से सेक्शन 35 बीएनएस के तहत लिखित नोटिस देने की मांग कर सकते हैं. यह नोटिस मिलने के बाद ही आपको पुलिस स्टेशन जाना चाहिए. यह प्रक्रिया नागरिकों को उनके अधिकारों की सुरक्षा प्रदान करती है और किसी भी प्रकार के दुरुपयोग को रोकती है.
हर नागरिक को अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका लाभ उठा सके. इतना ही नहीं, दूसरों को भी इस तरह की काम की जानकारी देनी चाहिए. न्यायिक प्रक्रिया में हुए इन सुधारों से नागरिकों को अपने अधिकारों की जानकारी और पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता का लाभ मिलेगा. यह कदम भारत में कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत और भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
ये भी पढ़ें: