scorecardresearch

School ने पहले तो मिटाया Navratri का तिलक, फिर छात्र और धार्मिक संगठनों से गर्माया मामला... तो Principal ने खुद लगाया दोबारा तिलक

मिशनरी स्कूल में तिलक मिटाने को लेकर बवाल मचा. जिसके बाद विभिन्न संगठनों ने स्कूल में किया आपत्ति जताई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों में सुलह कराई.

प्रिंसिपल छात्र को दोबारा तिलक लगाते हुए प्रिंसिपल छात्र को दोबारा तिलक लगाते हुए

मध्य प्रदेश के बैतूल में मिशनरी के स्कूल में नवरात्र पर्व पर तिलक मिटाने के मामले को लेकर बवाल मच गया. छात्र का तिलक मिटाने को लेकर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बैतूल के पाथाखेड़ा स्थित एलएफएस स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया. बाद में प्रिंसिपल ने माफी मांग कर विवाद को शांत किया.

क्या है पूरा मामला?
बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा लिटिल फ्लावर मिशनरी स्कूल पर आरोप है कि गुरुवार को स्कूल में पढ़ने वाले एक हिंदू छात्र के माथे पर लगाया गया नवरात्रि का तिलक मिटा दिया गया. यह जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया.

सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और घटना का कड़ा विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए स्कूल का घेराव किया. मौके पर चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव भी पहुंचे. बढ़ते विरोध को देखते हुए स्कूल प्रशासन सकते में आ गया.

स्कूल प्रिंसिपल ने दोबारा लगाया तिलक
स्कूल प्रिंसिपल विंशी ने स्थिति को संभालने के लिए छात्र को फिर से तिलक लगाकर माफी मांगी. संगठनों ने घटना को हिंदू आस्था और परंपरा के खिलाफ बताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज की.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी इसी स्कूल में एक छात्र के हाथ का कलावा काटने का मामला सामने आया था. बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटना दोहराए जाने पर स्कूल में तालाबंदी की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

क्या कहना है छात्र नेता का?
रोहन सिंह ठाकुर (छात्र नेता) का कहना है कि स्कूल में तिलक लगाकर आने वाले बच्चों का तिलक मिटाने के मामले में विरोध प्रदर्शन किया है स्कूल प्रिंसिपल ने माफी मांगते हुए छात्र को तिलक लगाया.

पुलिस ने स्कूल को दी चेतावनी
पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल प्रबंधन को समझाया कि दोबारा ऐसी गलती न होने की चेतावनी दी है. इस मामले में हिंदू संगठन ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसकी जांच की जा रही है.

-राजेश भाटिया की रिपोर्ट