scorecardresearch

longest train in India: ये है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, 4 दिनों में करती है इतने किलोमीटर का सफर

What is the route of Vivek Express: देश में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है. जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर करती है.यह ट्रेन तकरीबन 82 घंटे में 4150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है.

vivek express vivek express
हाइलाइट्स
  • देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन.

  • देश में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है.

भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. क्योंकि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेन के सफर में रहता है. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हमारे देश में कई लाख किलोमीटर लंबा रेल नेटवर्क बिठाया गया है जिस पर रोजाना हजारों की तादाद में ट्रेनें दौड़ती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है और वह रेल रूट कौन सा है. आइए आज हम आपको बताते हैं.

देश में सबसे ज्यादा लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है. जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर करती है. यह ट्रेन तकरीबन 82 घंटे में 4150 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है. ट्रेन नंबर 15906 विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से शाम 19:25 से खुलती है और डिब्रूगढ़ से 4154 किलोमीटर का सफर पूरा कर चौथे दिन रात में 10:00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है. इस दौरान यह ट्रेन आधा दर्जन से ज्यादा राज्यों से होकर गुजरती है.

सफर के दौरान इन बड़े स्टेशनों से होकर गुजरती है यह ट्रेन :
असम के डिब्रूगढ़ से चलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक के सफर में यह ट्रेन तकरीबन 8 से ज्यादा राज्यों से होकर गुजरती है. डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच यह ट्रेन दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगाईगांव कोकराझार न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी किशनगंज मालदा टाउन, वर्धमान जंक्शन, बालासोर कटक भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, कोयंबटूर, एर्नाकुलम, और त्रिवेंद्रम होते हुए चौथे दिन कन्याकुमारी पहुंचती है.
 

उदय गुप्ता की रिपोर्ट