scorecardresearch

NIA New Chief: कौन हैं राकेश अग्रवाल? जिनको बनाया गया NIA का नया चीफ

आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को एनआईएस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. राकेश अग्रवाल हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. राकेश सदानंद दाते की जगह लेंगे. वो 31 अगस्त 2028 तक पद पर रहेंगे.

Rakesh Agarwal Rakesh Agarwal

राष्ट्रीय जांच एजेंसी को नया चीफ मिल गया है. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश कैडर के साल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को एनआईए का महानिदेशक नियुक्त किया है. वह 31 अगस्त 2028 तक या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. राकेश अग्रवाल एनआईए डीजी सदानंद वसंत दाते की जगह लेंगे. सदानंद दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र भेज दिया गया है.

साल 2028 तक रहेगा कार्यकाल-
राकेश अग्रवाल का कार्यकाल 31 अगस्त 2028 तक या अगेल आदेश तक रहेगा. नियुक्ति पत्र के मुताबिक पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इससे पहले भी राकेश अग्रवाल दिसंबर में एनआईए का अंतरिम प्रमुख बनाया गया था. वो एनआईए के स्पेशल डीजी रह चुके हैं. उनको पिछले साल सितंबर में एनआईए में स्पेशल डीजी के तौर पर नियुक्त किया गया था.

मौजूदा डीजी सदानंद दाते की लेंगे जगह-
राकेश अग्रवाल मौजूद डीजी सदानंद दाते की जगह लेंगे. सरकार ने सदानंद दाते को समय से पहले ही महाराष्ट्र भेज दिया है. सदानंद दाते महाराष्ट्र कैडर के 1990 बैच के अधिकारी हैं. उनको मूल कैडर में भेज दिया गया है.

कौन हैं राकेश अग्रवाल?
राकेश अग्रवाल हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वो 1994 बैच के आईपीएस हैं. राकेश अगवाल सीबीआई में बतौर ज्वाइंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. उन्होंने AMIE से पढ़ाई की है. तीन दशक के कार्यकाल में उन्होंने कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं. अब उनको एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उनकी छवि अनुशासनप्रिय और रणनीतिक सोच वाले अधिकारी की रही है.

ये भी पढ़ें: