scorecardresearch

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान में 9 टारगेट्स ही क्यों चुने? तबाह हुए जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर

पहलगाम हमले के बाद भारत ने सबसे बड़ी कार्रवाई कर दी है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए.

terrorist hotbed terrorist hotbed
हाइलाइट्स
  • भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की

  • जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह

पहलगाम हमले के बाद भारत ने सबसे बड़ी कार्रवाई कर दी है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए.

न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, स्ट्राइक में तीनों सेनाओं यानी इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की सटीक हमला करने वाली वेपन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया.

आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया
ANI के मुताबिक भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादी ठिकानों को इसलिए निशाना बनाया क्योंकि ये दोनों संगठन भारत में कई बड़े आतंकी हमलों में सीधे तौर पर शामिल रहे हैं.

बहावलपुर: जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad - JeM) का हेडक्वाटर है. इस सेंटर में आतंकी ट्रेनिंग, हमलों को प्लानिंग की जाती रही है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय CRPF जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. हमले के साजिशकर्ता को जैश ने ही ट्रेनिंग दी थी.

मर्कज तैयबा: साल 2000 में स्थापित हुआ ‘मर्कज तैयबा’, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नंगल सहदान, मुरीदके (ज़िला शेखूपुरा) में मौजूद है. यह सिर्फ एक ट्रेनिंग सेंटर नहीं, बल्कि लश्कर-ए-तैयबा का सबसे बड़ा और सबसे अहम आतंकी तालीमगाह है. ओसामा बिन लादेन ने 1 करोड़ रुपए की फंडिंग की थी. यहां पाकिस्तान ही नहीं दूसरे देशों से आए आतंकियों को भी ट्रेनिंग मिलती है.

सरजल/तेहरा कलां: यह ठिकाना जैश-ए-मोहम्मद का "मेन लॉन्चिंग पॉइंट" है, जहां से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ के लिए रवाना किया जाता है. यह आतंकी अड्डा तेहरा कलां गांव के एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर के अंदर संचालित होता है. यह सेंटर भारतीय सीमा (सांबा सेक्टर, जम्मू) से सिर्फ 6 किमी दूर है. यहां से ड्रोन के जरिए हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स भारत में गिराए जाते हैं.

यहीं से ट्रेनिंग लेते हैं हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के लड़ाके
इसके अलावा महमून जोया जोकि पंजाब (पाकिस्तान) में कोटली भुट्टा सरकारी अस्पताल के पास स्थित है, मरकज अहले हदीस जहां आतंकियों को ठहराया जाता है, जैश का प्रमुख सेंटर मरकज अब्बास, सुनसान और पहाड़ी इलाके में स्थित मस्कर राहील शाहिल, मुजफ्फराबाद-नीलम रोड (PoK) के पास स्थित शावली नाला कैंप और सैयदना बिलाल कैंप को निशाना बनाया गया है. ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं.

सैन्य ठिकाने को नहीं आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया
इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान जारी करते हुए कहा कि इस हमले में महिलाओं और बच्चों की मौत हुई है. वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने, Geo News के हवाले से बताया कि भारतीय मिसाइल हमलों में पंजाब और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के कई शहरों में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई और 35 अन्य घायल हुए हैं.