scorecardresearch

Operation Sindoor 2025: पाकिस्तान में स्ट्राइक के बाद कई भारतीय एयरपोर्ट्स हैं बंद, यहां देखें लिस्ट

एयर इंडिया और इंडिगो ने कहा है कि इसका कई फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा, और यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेट चेक करने की सलाह दी है.

Representational Image Representational Image

भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत हवाई हमले करके पहलगाम का जवाब दिया है. इस हमले के बाद, स्पाइसजेट और अन्य एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की है. एयर इंडिया और इंडिगो ने कहा है कि इसका कई फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा, और यात्रियों को यात्रा से पहले अपडेट चेक करने की सलाह दी है. 

X (पहले ट्विटर) पर जारी जानकारी के अनुसार, इन एयरपोर्ट्स को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है:

  • धर्मशाला (DHM)
  • लेह (IXL)
  • जम्मू (IXJ)
  • श्रीनगर (SXR)
  • अमृतसर (ATQ)
  • चंडीगढ़ (IXC)

इन एयरपोर्ट्स से जाने और आने वाली सभी उड़ानें, साथ ही जुड़ी हुई फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा. एयर इंडिया ने बताया कि राजकोट, भुज और जामनगर के लिए फ्लाइट्स 7 मई को दोपहर 12 बजे तक प्रभावित रहेंगी. 

एयर इंडिया ने एक ट्वीट में लिखा:
"वर्तमान स्थिति को देखते हुए, एयर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी फ्लाइट्स 7 मई को दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं. अमृतसर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है. हम इस असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं."

इंडिगो एयरलाइंस ने भी जानकारी दी है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला और अब बीकानेर की फ्लाइट्स पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने लिखा, "अपडेट: बीकानेर से जाने और आने वाली फ्लाइट्स भी वर्तमान एयरस्पेस प्रतिबंधों से प्रभावित हैं। कृपया एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेट्स ज़रूर चेक करें."

प्रभावित फ्लाइट डेस्टिनेशन:

  • राजकोट
  • भुज
  • जामनगर
  • बीकानेर

ऑपरेशन सिंदूर 
पिछले दो हफ्ते पहले हुए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इन ठिकानों में बहावलपुर भी शामिल है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है. 

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये सैन्य कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई. मंत्रालय ने तड़के 1:44 बजे एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों की यह कार्रवाई सटीक और संतुलित थी. वहीं, पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भारतीय मिसाइल हमलों को "युद्ध की कार्यवाही" बताया और कहा कि पाकिस्तान को इसका "मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है."