scorecardresearch

25 शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन निकली 2 बच्चों की मां, 7 साल पहले अपने मायके के बगल में की थी लव मैरिज

नेपाल बॉर्डर के महराजगंज की रहने वाली अनुराधा पासवान 7 महीने में 25 शादियां करके चर्चा में है. अनुराधा ने साल 2018 में महराजगंज में ही रुद्रपुर शिवनाथ निवासी विशाल पासवान से लव मैरिज की थी.

लुटेरी दुल्हन लुटेरी दुल्हन
हाइलाइट्स
  • 7 महीने में 25 शादियां कीं

  • ससुर बोले- बेटे और बहू ने संबंध खत्म कर दिए थे

नेपाल बॉर्डर के महराजगंज की रहने वाली अनुराधा पासवान 7 महीने में 25 शादियां करके चर्चा में है. अनुराधा ने साल 2018 में महराजगंज में ही रुद्रपुर शिवनाथ निवासी विशाल पासवान से लव मैरिज की थी. ससुराल में विवाद के बाद दोनों घर से अलग रहने लगे और वह एक अस्पताल में काम करने लगी लेकिन उसके ससुराल में आए दिन झगड़ा होता रहा.

इसी बीच 2021 में वह ससुराल छोड़कर फरार हो गई. पति विशाल भी उसके साथ चला गया. अनुराधा और विशाल ने परिवार से सारे नाते रिश्ते तोड़ दिए. गिरफ्तारी के बाद परिवार को पता चला कि अनुराधा भोपाल में रह रही है. अब तक की जांच में सामने आया है कि अनुराधा वाट्सएप के जरिए शादी कराकर लूटने वाले गैंग से जुड़ी हुई है. उसने 7 महीने में 25 शादियां की. पुलिस को उसके पास से कई दस्तावेज और कागज मिले हैं. अनुराधा के अलावा उसके गैंग में कई मेंबर हैं. पुलिस अनुराधा से पूछताछ कर रही है.

ससुर बोले- बेटे और बहू ने संबंध खत्म कर दिए थे
विशाल के पिता रामभवन ने बताया, बेटे विशाल ने 2018 में अनुराधा के साथ लव मैरिज की थी. अनुराधा बगल के ही नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार की रहने वाली है. शादी के बाद दोनों घर से अलग हो गए थे. रोजी-रोजगार के सिलसिले में दोनों बाहर कमाने चले गए. घर-परिवार वालों से तभी से उन दोनों ने सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए. विशाल ने तब से अब तक कभी फोन नहीं किया.

सम्बंधित ख़बरें

अनुराधा और विशाल के दो बच्चे हैं
पड़ोसी ने बताया कि विशाल मेरा पड़ोसी था. उसी की पत्नी अनुराधा है इनके 2 बच्चे भी हैं. बेटी बड़ी है. वह अपने दादा-दादी के साथ यहां रहती है. शादी के बाद से ही विशाल यहां से चला गया. इसके बाद लौट कर नहीं आया.

बैंक से लोन लेकर की शादी 3 दिन बाद ही कैश और जेवर लेकर हो गई फरार
3 मई 2025 को राजस्थान के मान टाउन के रहने वाले विष्णु शर्मा ने थाने में केस दर्ज करवाई. उन्होंने तहरीर में लिखवाया कि उसे खंडवा में रहने वाले सुनीता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया. दोनों ने भोपाल की रहने वाली अनुराधा का फोटो दिखालाया, जिसके बाद सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए 2 लाख रुपए लेकर मेरी और अनुराधा की शादी करा दी, शादी के महज 3 दिन बाद ही अनुराधा घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गई. पीड़ित ने बताया कि वह ठेला लगाते हैं. उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर शादी की थी. उन्होंने मोबाइल भी उधार में ही लिया था, जिसे लेकर अनुराधा भाग गई.

कस्टमर बनकर गया सिपाही
राजस्थान पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम बनाई. टीम ने भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गैंग से संपर्क किया. टीम के एक सिपाही को अविवाहित बताकर फर्जी शादी कराने की योजना बनाई गई. इसी दौरान एजेंट की दिखाई गई तस्वीरों में फरार अनुराधा की पहचान हो गई. टीम ने भोपाल के कालापीपल स्थित पन्नाखेड़ी गांव में दबिश देकर अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया. अनुराधा ने हाल ही में एक और फर्जी शादी की थी और भोपाल में इन दिनों रह रही थी.

एडवांस में ही 2 से 5 लाख रुपए वसूल कर कराते थे शादी
पुलिस की जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके अनुसार यह गैंग भोपाल से ऑपरेट होता था. गैंग में रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू, मजबूत सिंह यादव, अर्जन नाम के सदस्य गिरोह में शामिल थे. ये लोग भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं. मोबाइल पर शादी के इच्छुक लोगों से संपर्क कर पहले तो महिलाओं के फर्जी फोटो दिखाते थे. फिर लड़कों से 2 से 5 लाख रुपए तक वसूल कर शादी करवा देते थे. शादी के 3-4 दिन बाद ही दुल्हन बनी युवती घर का सारा माल समेटकर रफूचक्कर हो जाती थी फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. 
 

-अमितेश त्रिपाठी की रिपोर्ट