scorecardresearch

UP Election BJP Candidate List: गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ, भाजपा ने जारी की 105 प्रत्याशियों की सूची

UP Election BJP Candidate List: पहले चरण में भाजपा ने 58 में से 57 सीटों और दूसरे चरण के 55 में से 48 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. बाकी बचे हुए सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श होगा.

योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ
हाइलाइट्स
  • डिप्टी सीएम केशव मौर्य को सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे

  • पहले चरण में 58 में से 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

  • दूसरे चरण में 55 में से 48 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

UP Election 2022 BJP List: लंबी रस्साकशी के बीच अब यह साफ हो चुका है कि मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेगे. शनिवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 105 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. पहले चरण में भाजपा ने 58 में से 57 सीटों और दूसरे चरण के 55 में से 48 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. बाकी बचे हुए सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श होगा.

योगी को लेकर हुई लंबी चर्चा
योगी आदित्यनाथ को कहां से चुनाव लड़ाया जाये, इसको लेकर पार्टी की लंबी बातचीत हुई. पहले जो बातें सामने निकलकर आई उसके मुताबिक आदित्यनाथ का अयोध्या से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था. लेकिन, जब पार्टी की तरफ से लिस्ट जारी की गई तब यह साफ हुआ कि आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से मैदान में उतरेंगे. चुनाव लड़ने को लेकर जब भी योगी से सवाल किया गया तब उन्होंने यही कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि योगी आदित्यनाथ अभी विधान परिषद सदस्य हैं.

 

कुछ प्रत्याशियों की सूची

सीट प्रत्याशियों के नाम
गोरखपुर शहर योगी आदित्यनाथ
सिराथू  केशव प्रसाद मौर्य
थाना भवन सुरेश राणा
शामली तेजेंद्र सिंह निर्वाल
बुढ़ाना उमेश मलिक
चरथावल सपना कश्यप
पुरकाजी प्रमोद उटवाल
खतौली विक्रम सैनी
मीरापुर प्रशांत गुर्जर
सिवालखास मनेंद्र पाल सिंह
सरधना संगीत सोम
मुजफ्फरनगर कपिल देव अग्रवाल
हस्तिनापुर  दिनेश खटीक
मेरठ कैंट अमित अग्रवाल
मेरठ कमलदत शर्मा
मेरठ साउथ सोमेंदर तोमर
बागपत योगेश धामा
मुरादनगर अजीत पाल त्यागी
साहिबाबाद सुनील शर्मा