scorecardresearch

Navy की ताकत बनेंगी भारत की बेटियां, पहली बार जहाज की कमान संभालती नजर आएंगी महिला कमांडिंग ऑफिसर

नये भारत की नई नौसेना की ताकत अब महिला अग्निवीर बनने जा रही हैं. भारतीय नौसेना में पहली बार नौसैनिक पोत पर महिला कमांडिंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. पहली बार किसी महिला को नौसेना के फास्ट अटैक क्राफ्ट बोट की कमांडिंग अफसर बनाया गया है. नौसेना में पहले बैच की महिला अग्निवीरों की तैनाती हो चुकी है. पहले बैच में 272 महिला अग्निवीर थीं. दूसरे बैच में 454 और तीसरे बैच में 1000 से ज्यादा महिला अग्निवीरों को नौसेना में शामिल किया जाएगा.

The power of the new navy of the new India is now going to be women fire warriors. For the first time in the Indian Navy, a woman commanding officer has been appointed on a naval ship. For the first time, a woman has been made the commanding officer of the Navy's Fast Attack Craft Boat.