scorecardresearch

'उड़ान' योजना से नई उड़ान, 285 हवाई रूटों को जोड़ने का लक्ष्य

देश लगातार हवाई सेवाओं के मामले में नई कामयाबियां हासिल कर रहा है. लगातार नए एयरपोर्ट्स की शुरुआत हो रही है. नई- नई कंपनियां एविएशन सेक्टर में आने को तैयार हैं. यानी हवाई सफर के लिए गुड न्यूज़ की बहार है. नए नए एयरपोर्ट के उद्घाटन हो रहे हैं.नई-नई एयरलाइंस इस सेक्टर में आने की तैयारी में हैं. सबका बस एक ही लक्ष्य है आम लोगों तक पहुंच बनाना.तभी तो छोटे- छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. एयरलाइंस की सेवा शुरु की जा रही है, ताकी देश की आम जनता भी आसानी से हवाई सेवा का इस्तेमाल कर सके. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी यही चाहत है. देखें ये रिपोर्ट.

The country is continuously achieving new successes in terms of air services. New airports are being started continuously. New companies are ready to enter the aviation sector. That is, there is an outpouring of good news for air travel. New airports are being inaugurated. New airlines are preparing to enter this sector. Watch the video to know more.