scorecardresearch

भारत के विद्युत को मिला 'अर्थशॉट अवार्ड', पर्यावरण बचाने की कोशिश के लिए मिला ख़िताब

सर्दियां दस्तक देने वाली हैं और सर्दियों के साथ ही शुरू हो जाती है प्रदूषण की समस्या. पराली जलने से हवा की सेहत और खराब हो जाती है, लेकिन अब इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है दिल्ली के एक युवक ने. इस युवक की खोज को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और ब्रिटेन में उसे एक करोड़ से ज्यादा के खिताब से नवाजा गया है. ये ऐसी तरकीब है जिससे पराली की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल सकती है. देखें लंच टाइम.

A Delhi-based entrepreneur has been honored with an award initiated by Prince William for his project to convert crop residues into salable bio-products. Vidyut Mohan's company Takachar has been honored with the environmental 'Earth shot Prize' at a function held at Alexandra Palace in London on Sunday evening. This award is also being called 'Eco Oscar'. Watch the video to know more.