scorecardresearch

Tarang Shakti Exercise 2024: वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास तरंग शक्ति का आगाज, कई देशों के फाइटर जेट दिखाएंगे दम

अब बात हमारी सैन्य शक्ति की. वायुसेना के सबसे बड़े युद्धाभ्यास का आज आगाज हो गया. तमिलनाडु के सुलूर में आज से तरंग शक्ति युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के वायुवीर अपने युद्धकौशल का प्रदर्शन करेंगे. युद्धाभ्यास का पहला चरण 14 अगस्त तक चलेगा. इस मेगा युद्धाभ्यास में 30 देशों की वायुसेना शामिल हो रही है.

Now let's talk about our military power. The biggest military exercise of the Air Force has started today. The air warriors of the Indian Army will display their war skills in the Tarang Shakti military exercise in Sulur, Tamil Nadu from today.