भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है. यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस व्रत को व्रतों में सबसे बड़ा माना जाता है, जो मानसिक और शारीरिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. पौराणिक मान्यता है कि अजा एकादशी का व्रत रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जाने-अनजाने में किए गए पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है. जिसने भी विधि विधान से अजा एकादशी का व्रत किया, उसे अश्वमेध यज्ञ का पुण्य मिलता है.