scorecardresearch

घातक हथियारों और साजो सामान से लैस INS Mormugao ऑपरेशन के लिए तैयार

भारत का नया डिस्ट्रॉयर युद्धपोत INS मोरमुगाओ नौसेना का हिस्सा बन गया. घातक हथियारों और साजोसामान से लैस यह युद्धपोत ऑपरेशन के लिए तैयार है और दुश्मन की हर चाल को नाकाम करेगा. मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आईएनएस मोरमुगाओ को भारतीय नौसेना में औपचारिक रूप से शामिल कर दिया गया. इसमें सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल लगी है तो सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल भी है.

INS Mormugao, an indigenous stealth guided missile destroyer, was commissioned into the Indian Navy in Mumbai on Sunday. Know all about INS Mormugao.