कहानी एक ऐसे कपल की है जिसने संघर्ष के पलों में ऐसा गियर लगाया कि बड़े से बड़े ब्रेकर भी ब्रेक हो गए और उनकी जिंदगी रुपी कार ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली. घर छूटने के बाद अमृता और करण ने अपनी कार को ठिकाना बनाया और दोनों ने कार से खाने का कारोबार शुरु किया. कार से राजमा और चावल बेचकर अपनी जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाया. आज अमृता जी के राजमा चावल के नाम से ये कपल दिल्ली में अच्छी पहचान बना चुका है
In this video, we take you through a story of a couple who started selling food in car after losing their jobs during COVID.