scorecardresearch

अरुणाचल में सुरंग का जाल; 500 मी से 12 किमी के सुरंग, जानें क्या होंगे फायदे

चीन पर हिमाकतों पर लगाम की तैयारी जोर शोर से चल रही है.भारत बड़े पैमाने पर अरुणाचल प्रदेश में सड़कों और सुरंगों का जाल बिछा रहा है.ऐसी ही एक सुरंग तैयार होने वाली है.इस टनल के जरिए भारतीय सेना बेहद कम वक्त में एलएसी तक पहुंच सकेगी. बता दें कि चीन ने एलएसी तक मजबूत रोड पहले से बना रखा है.जिससे जंग के हालात में वो भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है, लेकिन अब भारत ने चीन की काट के लिए बॉर्डर पर तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने पर काम करना शुरु कर दिया है.देखिए ये रिपोर्ट.

Sela Tunnel to be the world's longest bi-lane road tunnel at an altitude above 13,000 feet will provide all-weather connectivity to Tawang, Arunachal Pradesh To play a crucial role in the development of the North-east. Infrastructure pushes new roads, bridges, Tunnels planned for better access to LAC. Watch the video to know more.