scorecardresearch

अब सशस्त्र पुलिस बल के 35 लाख से ज्यादा जवानों को मिलेगी आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा, देखें

CAPF के तहत आने वाले 7 बलों के जवानों और उनके परिवार के लोगों को 'आयुष्मान' स्वास्थ्य कार्ड वितरित करने का मेगा मिशन मोदी सरकार ने पूरा कर लिया है. यानि अब इन जवानों और उनके परिवार के इलाज का जिम्मा मोदी सरकार उठाएगी. आयुष्मान कार्ड के जरिए जवान और उनके परिवार देश के 24 हजार से ज्यादा अस्पतालों में कैशलेस इलाज का फायदा उठा सकेंगे. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 35 लाख से ज्यादा जवान और उनके परिवार इस योजना का लाभ उठाएंगे. देखें पूरी खबर.

The government has given ‘Ayushman’ health cards to CAPF personnel and their families. They can now avail cashless treatment at 24,000 hospitals across the country. Watch this video to know more about this story.