scorecardresearch

सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में देश की बेटी ने पूरे किए 100 दिन, Captain Shiva Chouhan को देश का सलाम

फायर एंड फ्यूरी कोर की अफसर कैप्टन शिवा चौहान ने सियाचिन ग्लेशियर के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में 100 दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र कुमार पोस्ट में ऑपरेशनल रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. सियाचिन में तीन महीने पहले जब उन्हें तैनात किया गया था तो पूरे देश में इसकी चर्चा हुई थी. शिवा ने सियाचिन में तैनाती स्वीकार करके इतिहास रच दिया था और अब उन्होंने वहां अपनी ड्यूटी करते हुए 100 दिन पूरे कर लिए हैं.

Captain Shiva Chouhan of Fire and Fury Corps who became the first woman officer to be deployed in Siachen, has successfully completed her 100 days at the world's highest battlefield.