राजपथ से नया भारत अब कर्तव्य पथ पर चल पड़ा है. राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक जाने वाली सड़क को अब तक पूरा देश राजपथ के नाम से जानता था लेकिन अब ये कर्तव्य पथ बन चुका है. आज शाम को प्रधानमंत्री मोदी सेंट्रल विस्टा के नए स्वरूप का उद्घाटन करेंगे और कर्तव्य पथ को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
PM Modi is set inaugurate the revamped Central Vista in New Delhi today. See how Rajpath, which will be renamed as Kartavya Path, looks now.