scorecardresearch

घाटों पर व्रतियों ने नाच-गाकर सम्पन्न की छठ पूजा, देखें

उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा आज सम्पन्न हो गई. लोकपर्व के इस महाउत्सव की रौनक देश भर में देखते बनी. भगवान भास्कर की पूजा के लिए पवित्र नदियों और तालाबों के किनारे आस्था का सैलाब देखने को मिला. उगते सूर्य की उपासना पूरी दुनिया करती है लेकिन छठ महापर्व ही इकलौता ऐसा मौका होता है जब डूबते सूर्य की उपासना की जाती है. घाटों पर आज सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था. जैसे ही भगवान भास्कर ने दर्शन दिए, व्रतियों ने अर्घ्य के साथ भगवान से सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर घाटों पर देखें कैसे लोगों ने नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

A four-day long Hindu festival that began on Monday with the rituals of Nahay Khay ended today with Usha arghya. Devotees in Lucknow celebrated the last day of the festival by dancing together. Watch this video.