scorecardresearch

मस्जिद के अंदर मां दुर्गा का मंदिर मिलने का दावा निकला झूठा, देखें इस मामले का फैक्टचेक

हाल में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें एक गुफानुमा जगह के अंदर बड़ी सी दुर्गा मां की तस्वीर है और सामने सीढ़ियां है. पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में सड़क को चौड़ा करने के लिए एक मस्जिद को तोड़ा गया तो उन्हें ये मंदिर मिला. इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये दावा बिलकुल गलत है. बहुत छानबीन करने पर हमें पता चला कि असल में यह कलाकृति एक डिजिटल आर्ट है. चीन में स्थित एक बुद्ध मंदिर को एडिट करके उसमें देवी की मूर्ति चिपकायी गयी है. इस मामले का पूरा सच जानने के लिए देखें ये वीडियो

Recently some pictures are going viral on social media in which there is a big picture of Durga Maa inside a cave-like place with stairs in front. It is being claimed through the post that when a mosque was demolished to widen the road in Karnataka, they found this temple. On examining this viral video, we found that this claim is completely false. After much investigation, we came to know that this artwork is actually a digital art. A Buddha temple located in China has been edited and the idol of the goddess has been pasted on it. Watch this video to know the full truth of this matter.