scorecardresearch

दुश्मनों का काल बनेंगे भारत के ये ड्रोन, जानिए इनकी खूबियां

हिंदुस्तान हथियारों के मामलों में लगातार खुद को मजबूत करने में जुटा है. आत्मनिर्भर होने के साथ अपने हथियारों को मॉडल, डिजाइन और टेक्नॉलजी के मामले में अपडेट कर रहा है. आने वाले समय में हाइटेक ड्रोन सेना के बेड़े में देखे जाएंगे. कैट्स हंटर ड्रोन का वजन 600 किलोग्राम है. इसे फाइटर जेट्स मिराज-2000, जगुआर या सुखोई सू-30एमकेआई में भी लगा सकते हैं.

India is continuously upgrading its military equipments and weapons. Indian Army will soon get special drones that will do multiple tasks.