scorecardresearch

Cyclone Asani: दिखने लगा चक्रवाती तूफान असानी का असर, देखिए राहत और बचाव की क्या है तैयारी

बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान असानी के अगले 24 घंटे में कमजोर पड़ने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल इसका असर साफ नजर आ रहा है. कल आंध्र में इसके जोर के चलते झमाझम बारिश हुई, तो आज ओडिशा के कई इलाकों में अच्छी बरसात हो सकती है. तूफान के हालात को देखते हुए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है और बचाव-राहत दल मुस्तैद है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात 'असानी' के आज उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है. तूफान असानी की चेतावनी के बीच ओडिशा से लेकर आंध्र प्रदेश तक राहत और बचाव की खास तैयारियां की गई हैं. देखें Video.

Cyclone Asani is is expected to weaken in the next 24 hours. According to the Meteorological Department, Cyclone Asani is likely to move north-westwards today. An alert has been sounded in several states. Rescue and relief teams are also ready.