scorecardresearch

Cyclone Biporjoy Ground Report: गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा तूफान बिपरजॉय, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय बेहद खतरनाक होने के बाद अब ये गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा है..हालात को देखते हुए गुजरात के समुद्री इलाकों कच्छ, द्वारका, देवभूमि द्वारका, नवसारी, पोरबंदर और सूरत में प्रशासन ने तूफान से निपटने की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के कच्छ जिले से गुजरेगा. जो कि 15 जून को पाकिस्तान के कराची तट तक पहुंच सकता है. तूफान के असर को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है.तूफान की तीव्रता को देखते हुए NDRF और SDRF की टीमों को भी गुजरात के इन जिलों में तैनात कर दिया गया है.

Cyclone Biparjoy is moving fast toward Gujarat. In Gujarat's coastal areas of Kutch, Dwarka, Devbhoomi Dwarka, Navsari, Porbandar, and Surat, the administration has put full force into preparations to deal with the storm. Watch this special report.