scorecardresearch

Delhi में आदि महोत्सव 2024 का आयोजन, आदिवासी कलाकारों के खान-पान और हस्तकला से दुनिया को रूबरू कराने की पहल

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आदि महोत्सव 2024 चल रहा है. ये महोत्सव 18 फरवरी तक चलने वाला है. इसका मकसद है आदिवासी और जनजातीय कलाकारों को बढ़ावा देना और उनके खान-पान, हस्तशिल्प और हस्तकला से दुनिया को रूबरू करवाना भी इसका उद्देश्य है. हमारी संवाददाता ने इस कला के मेले का जायजा लिया.

Aadi Mahotsav 2024 is going on at Major Dhyan Chand Stadium in Delhi. This festival is going to run till 18th February. Its objective is to promote tribal and tribal artists and also to introduce the world to their food, handicrafts and handicrafts. Our correspondent took stock of this art fair.