scorecardresearch

Special Report | दिल्ली धमाके के बाद अभेद्य किले में तब्दील हुई राजधानी, हर तरफ सुरक्षाबलों की तैनाती।

10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राजधानी को एक अभेद्य सुरक्षा कवच में बदल दिया गया है। दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली-एनसीआर के चप्पे-चप्पे, सीमाओं और ऐतिहासिक स्थलों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। धमाके के दौरान सबसे पहले मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल थान सिंह ने कहा, 'अगर पांच लोगों की जान बचा कर हम अपनी जान अगर गवा दे तो कोई चिंता वाली बात नहीं, मगर लोगों की जान बचनी चाहिए'। रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई उस एडवाइजरी का भी जिक्र है जिसमें यात्रियों को एयरपोर्ट और स्टेशनों पर अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी गई है। शहर में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है, लेकिन लोगों के मन में डर बना हुआ है।