scorecardresearch

EV क्रांति के लिए तैयार हो रहे हाइटेक हाईवे, देखें भविष्य के ई-हाईवे की तस्वीर

देश में यातायात परिवहन में साइलेंट क्रांति का दौर शुरू हो चुका है. दिल्ली से जयपुर के बीच 270 किलोमीटर के हाइवे पर इलेक्ट्रिक कारों और बसों का ट्रायल रन शुरू हो चुका है. बहुत जल्द अब आम लोग ई-बस और ई-कैब से सफर कर सकेंगे. मतलब इलेक्ट्रिक बस और कैब बहुत जल्द पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हिस्सा होंगी. इसके लिए NHEV यानी नेशनल हाइवे फ़ॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल देश के हाइवेज को तैयार कर रहा है.

The trial run of electric vehicles has begun on Delhi-Jaipur highway as country prepares itself for Electric Vehicle revolution.