scorecardresearch

इस बार बेहद खास होगी दिल्ली की लव-कुश रामलीला, देखें कलाकारों से खास बातचीत

आज से नवरात्र की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही रामलीला का मंचन भी शुरू हो जाएगा. पिछले दो साल कोरोना महामारी की वजह से रामलीला का मंचन नहीं हो सका था. इस बार रामायण का हर प्रसंग हम आपको घर बैठे दिखाएंगे. दिल्ली की लव कुश रामलीला में राम राघव तिवारी बने हैं, रावण का किरदार मशहूर एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा कर रहे हैं , सीता देवलीना चटर्जी बनी हैं, हनुमान निर्भय वाधवा बने हैं, और लक्ष्मण का रोल अरुण मंडोला कर रहे हैं. देखें कलाकारों से खास बातचीत.

Delhi's Lav Kush Ramleela is all set to begin. We spoke to artists taking part in this years' Ramleela. See what they said.