scorecardresearch

सबसे पुरानी मेट्रो का कायाकल्प, ब्लू लाइन पर लॉन्च हुई पहली रिफर्बिश्ड मेट्रो

डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह के हरी झंडी दिखाने के साथ ही देश की सबसे पुरानी मेट्रो ने नए अवतार में रफ्तार पकड़ ली.नई शक्ल, नए रंग रूप..नए कलेवर में ढली आधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली मेट्रो देश की पहली रिफर्बिश्ड मेट्रो है. डीएमआरसी ने पुरानी कोचों में बदलाव कर मेट्रो को नई शक्ल दी है. 2 महीने की मेहनत से तैयार इस मेट्रो को ब्लू लाइन पर लॉन्च किया गया और अब इसे अलग-अलग रूट पर चलाया जाएगा.

Delhi Metro has launched the country's first refurbished metro on the busiest Blue Line. The old metro will be revamped and run on different routes. Delhi Metro Managing Director Mangu Singh flagged off the refurbished Metro from Yamuna Bank Depot. The old metro, which came between 2002 and 2007, has been redesigned from inside and outside. These trains have been running 400 to 600 kilometers or about 16 hours a day.