बौद्ध धर्म के गुरु दलाई लामा का बोधगया के मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचे. भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया का नजारा मिनी तिब्बत जैसा हो गया है. यहां देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालु जमा हुए. करीब 50 देशों के बौद्ध यहां बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को सुनने के लिए पहुंचे.
A large number of Buddhist devotees gathered to listen Buddhist Guru Dalai Lama in Bihar's Bodh Gaya.