scorecardresearch

Saas Bahu Aur Betiyaan: अनुपमा का अंधविश्वास से टकराव, मंगल की शादी में ट्विस्ट और सेलेब्स का जश्न!

टीवी सीरियल्स की दुनिया में इस हफ्ते कई बड़े मोड़ आए. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुंदर पकड़ा गया, लेकिन सबूत मिटा दिए गए, जिससे अरमान और अभिरा को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 'मंगल लक्ष्मी' में जिया की गिरफ्तारी हुई, जिसकी पोल लक्ष्मी ने खोली, जिसके बाद गायत्री ने लक्ष्मी को घर से बाहर निकाल दिया. मंगल की शादी की रस्में और हीरे का हार भी चर्चा में रहे. नवरात्रि के अवसर पर, 'अनुपमा' में अनुपमा ने एक गांव में अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाई और बीमार बच्ची को अस्पताल ले जाने की सलाह दी, साथ ही उसे समर के आसपास होने का एहसास हुआ. देखिए सास बहू और बेटियां.