scorecardresearch

हाईटेक फीचर्स से लैस ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 120 KM की रेंज, जानें इसकी कीमत

EeVe Soul Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के बढ़ते क्रेज के बीच टू-व्हीलर सेगमेंट में एक नए मॉडल की एंट्री हो गई है. इस मॉडल का नाम है 'सोल' जिसे ईवी इंडिया ने लॉन्च किया है. पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों से ना सिर्फ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सोल राहत देगा बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी. अत्यानुधिक सुविधाओं से लैस ये स्कूटर ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है. इस ई-स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है. जानें इसके फीचर्स और कीमत.

Two-wheeler maker EeVe India has launched a new electric scooter which it claims will have a range of over 120 km on a single charge. The scooter is equipped with GPS navigation and an anti-theft lock system. Watch this video to know more about this scooter.