scorecardresearch

जल्द रिटायर हो जाएगी मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली पुरानी रेल बस, नई रेल बस में मिलेंगी ये सुविधाएं

मथुरा-वृंदावन के बीच चलने वाली पुरानी रेल बस अब विदा होने वाली है और उसकी जगह अब नई रेल बस चलने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि इस रेल बस की सेवा 30 सितंबर से शुरु हो जाएगी. रविवार को इसका ट्रायल किया गया. ये नई रेल बस कई मायनों में पुरानी रेल बस के मुकाबले खास है.

The old rail bus running between Mathura-Vrindavan is set to retire. The new rail bus will take its place which is equipped with several facilities.