scorecardresearch

इंफाल के इस बाजार में चलती है महिलाओं की हुकूमत, देखें

इंफाल का इमा मार्केट जिसे मदर्स मार्केट भी कहते हैं, एशिया में महिलाओं द्वारा चलाया जाने वाला सबसे बड़ा बाजार है. यहां 6000 से ज्यादा महिला दुकानदार तरह-तरह की चीजें बेचती हैं. ये बहुत पुराना बाजार है. जिसका अपना महत्व है. बाजार के संचालन से लेकर सारा काम महिलाओं के जिम्मे ही है. महिलाओं का चुना गया यूनियन ही इसके प्रशासन संबंधी कामों को संभालता है. एक बार ये बाजार नार्थईस्ट इलाके में आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो चुका है, लेकिन मरम्मत के बाद अब यहां फिर बहुत चहल-पहल रहती है. अगर कारोबार की बात करें तो यहां रोज लाखों का कारोबार होता है. देखें ये रिपोर्ट.

Ima Market in Imphal, also known as Mother's Market, is the largest market run by women in Asia. Here more than 6000 women shopkeepers sell different types of things. From the operation of the market, all the work is the responsibility of women. Only the elected union of women handles its administrative work. Watch the video to know