scorecardresearch

7 बजे 7 सवाल: कृषि कानून वापसी के बाद भी आंदोलन पर क्यों अड़े हैं किसान? समझिए

कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा तो पीएम मोदी ने दस दिनों पहले ही कर दी थी, लेकिन उसपर संसद की मुहर आज लग गई. आज संसद के दोनों सदनों से कृषि कानून वापसी का बिल पास हो गया. अब बिल वापसी में केवल राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की औपचारिकता ही बाकी बची है. लेकिन सरकार के इस पहल के बाद भी किसान आंदोलन खत्म नहीं हो रहा है, क्योंकि किसानों ने सरकार के सामने कुछ और मांगें रख दी है. देखें 7 बजे 7 सवाल.

Today, the farm laws repeal bill to withdraw the both the Houses of Parliament. Now only the formality of the President's signature remains in the withdrawal of the bill. But even after this initiative of the government, the farmers' movement is not ending, because the farmers have put some more demands before the government.