अमेरिका में वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल के दौरान विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर प्रवासी भारतीयों से मिले. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत और अमेरिका के रिश्ते को शानदार बताया. मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते उम्मीदो से आगे बढ़ चुके हैं. कनाडा को संदेश देते हुए कहा कि भौगोलिक अखंडता के खिलाफ काम करने वाले उग्रवादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. देखिए और भी खबरें.
Foreign Minister Dr Jaishankar met NRIs during the World Cultural Festival in America. Foreign Minister S Jaishankar described the relationship between India and America as excellent.