देशभर में गणपति उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना की पाबंदियों के कम होने के बाद अब दो साल बाद त्योहारों की रौनक देखते ही बन रही है. गणेश उत्सव के लिए मूर्तियां बनाने का काम तेजी से चल रहा है. पिछले दो सालों से कोरोना के चलते गणेश मूर्तियों का व्यापार ठप्प पड़ा था लेकिन इस साल कारोबार चल पड़ा है.
The preparations of Ganesh Chaturthi are going on in full swing. Final touch is being given to Lord Ganesh idols.