scorecardresearch

Good News: Himachal के Kasol में फंसे 2 हजार सैलानियों का हुआ रेस्क्यू

हिमाचल के कसोल में फंसे 2 हजार सैलानियों को निकाल लिया गया है और सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. वहां फंसी 300 गाड़ियां भी निकाल ली गई हैं. हिमाचल के कुल्लू एरिया से अब तक 2 हजार 200 से ज्यादा गाड़ियां निकाली गई हैं. बाढ़ और खराब मौसम के चलते खराब हुए रास्तों की मरम्मत का काम और उन्हें खोलने का काम भी तेज हो गया है जिससे जहां-तहां फंसे सैलानियों को निकालने में तेजी आ रही है.

2000 tourists stranded in Himachal's Kasol have been evacuated and moved to safer places. Watch this video to know more.