करनाल में आज WWE चैंपियन द ग्रेट खली की रेसलिंग एकेडमी का उद्घाटन हो रहा है. यहां खली युवाओं को खुद रेसलिंग के दांव-पेच भी सिखाएंगे. खली इससे पहले पंजाब के जलंधर में भी इसी तरह की एक ऐकेडमी खोल चुके हैं. इस ऐकेडमी की खास बात ये है कि, यहां रेसलिंग के अलावा कबड्डी, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग की भी कोचिंग दी जाएगी.
WWE Champion 'The Great Khali' is set to start his wrestling academy in Haryana's Karnal. Watch this report.