scorecardresearch

एंबुलेंस ने 9 मिनट में तय किया 9 किमी का सफर, देखें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कैसे बचाई गई मरीज की जान

मध्य प्रदेश के रीवा में ग्रीन कॉरिडोर बना कर एक मरीज की जान बचाने की मुहिम चलाई गई. शहर के युवा कारोबारी शिवम चड्ढा को लीवर सिरोसिस की बीमारी थी. जिसका इलाज हैदारबाद से चल रहा था. लेकिन रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ी तो शहर के चर्चित नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां 40 घंटों तक 100 यूनिट खून चढ़ा, लेकिन हालात काबू में नहीं आए. जिसके बाद युवक को आगे के इलाज के लिए एयर एबुलेंस से गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट करने का फैसला किया गया. परिवार ने शासन और पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया. देखें पूरी रिपोर्ट.

A green corridor was created in Madhya Pradesh's Rewa for a patient suffering from liver cirrhosis. The patient was shifted to Gurugram's Medanta Hospital for further treatment. Watch this video to know more.