scorecardresearch

TOP News: दिल्ली-एनसीआर में जमकर हुई बारिश, सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की समस्या...देखें देश की बड़ी खबरें

दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली के कर्तव्यपथ से लेकर मोतीबाग फ्लाईओवर तक सड़कों पर जलजमाव देखा गया. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बारिश से नदियां उफान पर हैं और स्कूली बच्चों को रेस्क्यू किया गया. चेन्नई में भारी बारिश से शहरवासियों को परेशानी हुई वहीं बिजनौर में गंगा में आए पानी के बाद बैराज पुल में दरारें आ गईं और दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई. उत्तराखंड में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा बना हुआ है और कई गांवों का संपर्क टूट गया है. भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण हर्षिल बाजार को खाली कराया गया. कुछ इलाकों में निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. हिमाचल, उत्तराखंड और सिक्किम में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. देखें बड़ी खबरें.