scorecardresearch

बिहार में मौजूद है चीन की दीवार से भी पुरानी एक दीवार, जानें इसका इतिहास

बिहार के राजगीर में एक ऐसी प्राचीन दीवार है जिसके बारे में ये दावा किया जाता है कि वो चीन की दीवार से भी पुरानी है. इस दीवार को पौराणिक काल में राजगीर की सुरक्षा के लिए बनाया गया था. ये दीवार करीब 40 किलोमीटर के दायरे में बनी है. भले ही इस दीवार के बारे में दुनिया में जानकारी का अभाव है, लेकिन इतिहासकारों का मानना है कि ये दीवार ईसापूर्व 6ठी शताब्दी से भी ज्यादा पुरानी है. राजगीर की इस दीवार को साइक्लोपीयन वॉल के नाम से जाना जाता है. राजगीर के पंच पहाड़ियों को जोड़ती ये दीवार प्राचीन भारत के इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है.

The Cyclopean Wall of Rajgir is claimed to be older than the wall of China. This wall was built for the protection of Rajgir in the mythological period. Watch this video to know more about this wall.