होली के शुभ अवसर पर हिन्दुस्तान उत्सव के रंग से सराबोर है. जैसे होली के पीछे भक्त प्रहलाद और होलिका की कहानी बताई जाती है वैसे ही पंजाब में होली को गुरु गोबिंद सिंह जी से जोड़ा जाता है और होला- मोहल्ला मनाया जा रहा है. होला मोहल्ला' का अर्थ होता है 'युद्ध - कौशल का अभ्यास. लिहाजा इस उत्सव के दौरान लोग तलवारों के साथ करतब करते हैं और अपनी ख़ुशी का प्रदर्शन करते हैं. ये उत्सव 6 दिन तक मनाया जाता है.
India is drenched in festive colors on the auspicious occasion of Holi. Just like the story of devotee Prahlad and Holika is told behind Holi, similarly Holi is linked to Guru Gobind Singh ji in Punjab and Hola-Mohalla is being celebrated.