scorecardresearch

Rajasthan में मिला Uranium का विशाल भंडार, जानिए कहां-कहां होता है इसका इस्तेमाल

झारखंड और आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान के सीकर में यूरेनियम का विशाल भंडार मिला है. खास बात ये है कि सीकर के रॉयल गांव में जो यूरेनियम का भंडार मिला है वो झारखंड और आंध्र प्रदेश से अच्छी ग्रेड का है. 1086.46 हेक्टेयर एरिया में 1.2 करोड़ टन यूरेनियम और इससे एसोसिएटेड मिनरल्स मिलने के बाद बड़ी उम्मीदें जगी हैं.

After Jharkhand and Andhra Pradesh, huge reserves of uranium have been found in Rajasthan's Sikar. Watch this video to know uses of Uranium.