scorecardresearch

Corona Testing को लेकर जारी हुई नई एडवाइजरी, जानें किसे टेस्ट करवाना है और किसे नहीं

कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने का दौर जारी है. देश में बीते 5 दिनों से रोजाना 1 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. तीसरी लहर का संकट साफ दिखाई देने लगा है. ऐसे हालात में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि ICMR ने कोरोना टेस्टिंग को पर नई एडवाइजरी जारी की है. आईसीएमआर के मुताबिक, कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों के टेस्ट की तब तक जरूरत नहीं है, जब तक वे डेंजर में ना हों. जाहिर है कोरोना की जांच को लेकर लोगों के जेहन में तमाम सवाल हैं. इस रिपोर्ट में जानें किसे टेस्ट करवाना चाहिए और किसे नहीं.

Amid rising COVID cases, the Indian Council of Medical Research (ICMR) has released a revised advisory on testing for coronavirus. Watch this report to know who should get tested for COVID.