आपकी मुलाकात IIT के उस प्रोफेसर से कराते हैं जो धरती को बचाने की तपस्या में जुटे हैं. धरती इंसानों के रहने लायक बने और पर्यावरण से चल रहा खिलवाड़ रोका जा सके इसके लिए IIT के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी एक अनोखी यात्रा पर निकले हैं. दुनिया भर के एक्सपर्ट मानते हैं कि हिन्दुस्तान की जमीन पर सूरज से जितनी रोशनी मिलती है उससे देश की बहुत हद तक उर्जा वाली जरूरतें पूरी की जा सकती हैं. IIT प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी यही बात हर देशवासी को समझना चाहते हैं. देखें पूरी खबर.
Chetan Singh Solanki, a professor in IIT-Bombay, has set out on a 10-year long journey all over India by a bus named 'Energy Swaraj' with an aim to spread awareness about solar energy. Watch this video to know more about this story.