scorecardresearch

अंतरिक्ष में भारत ने हासिल की एक और कामयाबी, ISRO ने लॉन्च किया PSLV-C52 ऑर्बिटल मिशन

अंतरिक्ष में आज भारत ने एक और कामयाबी हासिल की है. इस साल के पहले मिशन को अंजाम देते हुए इसरो ने पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया. धरती पर नजर रखने वाले उपग्रह ईओएस-04 को सफलतापूर्वक कक्षा में भेज दिया गया. पीएसएलवी अपने साथ दो छोटे उपग्रहों को भी ले गया है.

Today India has achieved another success in space. Carrying out the first mission of this year, ISRO launched the Polar Satellite Launch Vehicle from Satish Dhawan Space Center.