scorecardresearch

Omicron Variant से भारत सतर्क! कई राज्य सरकारों ने जारी किए दिशा निर्देश

ओमिक्रॉन पूरी दुनिया को एक तरह से डरा रहा है. कई देशों में इस नए वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है. भारत पूरी तरह से सतर्क है. केंद्र सरकार की तरफ से चिंता जताने के बाद कई राज्यों ने नई गाइडलाइन्स जारी की है . सावधानी बढ़ा दी गई है. दक्षिण अफ्रीका में 21 नवंबर को ओमीक्रॉन पहला मामला सामने आया था. इसके बाद अब तक इस वैरिएंट से 77 लोग इंफेक्ट हो गए हैं. और इसकी संख्या बढ़ रही है. बोत्सवाना में भी 4 लोग इस वैरिएंट से इंफेक्टेड मिले हैं.

Corona Virus New Variant Omicron is scaring the whole world in a way. This new variant has been entered in many countries. After raising concerns from the central government, many states have issued new guidelines. Omicron's first case was reported in South Africa on 21 November. After this, 77 people have been infected with this variant so far. Watch the video to know more.