पाकिस्तान जा रहे एक जहाज के चीनी चालक दल को बीच रास्ते अचानक स्ट्रोक आ गया. शिप पर इलाज की सही सुविधा न होने की वजह से चीनी नागरिक की हालत बिगड़ने लगी. ऐसे में इमरजेंसी का हवाला देते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड से मदद मांगी गई. भारतीय तटरक्षकों जैसी ही यह सूचना मिली तुरंत ही कोस्ट के जवान मरीज की मदद के लिए पहुंचे. लो विजिबिलिटी और तमाम मुश्किलों के बावजूद चीनी क्रू को मुंबई के तट पर लाया गया. कोस्ट गार्ड के मुताबिक मरीज को शुरूआती इलाज देने के बाद स्थानीय एजेंट को सौंपा दिया गया है. जीएनटी पर देखिए और भी कई खबरें.
Indian coast guard saves a life of Chinese sailor who got stroke attack in a middle of sea. Gives him a first aid then handover to local agent.